आयोग का कार्य

 

सरकार के विभिन्न विभागों/जिलों द्वारा रिक्तियों की सूचना/अधियाचना आयोग को भेजना

सरकार के विभागों, प्रमंडलीय तथा जिला स्तर के कार्यालयों के अधीन वेतनमान 6,500-10,500 रू. के नीचे के वर्ग-3 के सभी सामान्य/प्रावैधिक/अप्रावैधिक सेवाओं/संवर्गों/पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए उनके द्वारा आयोग के निर्धारित प्रपत्र में रिक्तियों की सूचना/अधियाचना भर कर आयोग को भेजा जाता है । अधियाचना में निम्नलिखित बातें स्पष्ट तौर पर उल्लेख होने चाहिए -

  1. रोस्टर सहित रिक्तियों की कोटिवार संख्या

  2. रिक्तियों की कोटिवार संख्या

  3. सीधी भर्ती तथा सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अधियाचनाएं अलग-अलग होनी चाहिए ।

  4. अधियाचित प्रत्येक संवर्ग/सेवा/पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, अनुभव, चयन के आधार, परीक्षा के विषय/सिलेबस की सूचनाएँ अवश्य भरी गयीं हों । इससे संबंधित सरकार द्वारा अधिसूचित अधिसूचना, नियम अथवा परिपत्र हो, तो उसे अवश्य अधियाचना के साथ संलग्न किया जाना चाहिए ।

  5. न्युनतम उम्र सीमा तथा अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट-ऑफ डेट भी  वर्णित हो ।

  6. अधियाचना नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा ही भेजा जाना चाहिए ।

  7. अधियाचना प्रपत्र में सभी प्रविष्टियों को भली प्रकार से भरा होना चाहिए ।

अधियाचना हेतु प्रपत्र

प्रपत्र-1

क्रमांक संवर्ग वेतनमान न्यूनतम
शैक्षणिक
योग्यता
तकनीकी
योग्यता
अनुभव अन्य कोई शर्त यदि हो तो चयन का आधार प्रतियोगिता परीक्षा के
विषय, सिलेबस एवं प्राप्तांक
नियम/परिपत्र नियुक्ति पदाधिकारी
किस स्तर के हैं
अभ्युक्ति
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

 

हस्ताक्षर एवं मुहर

 

प्रपत्र-2

क्रमांक संवर्ग कुल
रिक्ति
वर्ग-4 से प्रोन्नति के लिए आरक्षित रिक्तियाँ बी.पी.एस.सी. द्वारा विज्ञापित रिक्तियाँ शेष रिक्तियाँ अभ्युक्ति
कुल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग महिला
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

 

हस्ताक्षर एवं मुहर

1.    प्रपत्र 1 एवं 2 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.

2.    अधियाचना का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.